Shoaib Akhtar

25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर- 4 का अहम मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब 28 सितंबर को उन्हें एशिया कप फाइनल में भारत से भिड़ना है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत की चेतावनी देते हुए पाकिस्तान टीम को बड़ी सलाह दी है। 

भारत के खिलाफ मैच से पहले अख्तर को पाकिस्तान की अहम सलाह 

28 सितंबर को 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम से बड़ी मांग की है। अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स के शो 'गेम ऑन है' में कहा, "इस मानसिकता से बाहर निकलो, उनके औरा को किनारे रखो। बस उनके औरा को तोड़ दो। बस इसी मानसिकता के साथ खेलो जो तुमने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई थी। तुम्हें इसी तरह की मानसिकता की जरूरत है। तुम्हें 20 ओवर गेंदबाजी करने की ज़रूरत नहीं है, तुम्हें बस विकेट चटकाने की जरूरत है।"

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कैरेबियन टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "मेरी बात याद रखना, अगर अभिषेक शर्मा पहले दो ओवरों में आउट हो गए, तो वो मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्हें जो शुरुआत मिल रही है, अगर अभिषेक जल्दी आउट हो गए, तो उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है, अभिषेक गेंद को गलत टाइमिंग से नहीं मारेंगे। वो ऐसा करेंगे, आपको बस ज़ोरदार कोशिश करनी होगी। अगर आप डटकर खेलते हैं, तो भारत को एहसास होगा कि हमें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

मैं गौतम गंभीर को जानता हूं। वो अपनी टीम से कहेंगे कि 'तुम्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना बेस्ट देना होगा'। पाकिस्तान सबसे खराब क्रिकेट खेलेगा, वो सबसे खराब टीम चुनेंगे, लेकिन जैसे ही वो फाइनल में पहुंचेंगे, वो सबसे अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और फाइनल जीतेंगे। ऐसा हमारे साथ कई बार हुआ है।"