
जारी एशिया कप 2025 का 17वां मैच सुपर- 4 राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पाकिस्तानी युवा खिलाड़ी सईम अयूब के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
सईम अयूब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच 41 बरसों में पहली बार खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तानी युवा खिलाड़ी सईम अयूब के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी सईम अयूब एक बार फिर बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ पाकिस्तान के इस युवा खिलाड़ी ने एक कैलेंडर ईयर में किसी खिलाड़ी द्वारा टी20I में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
गौरतलब है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरा और साहिबजादा फरहान के चार रन के स्कोर पर आउट होने के बाद स अयूब बल्लेबाजी के लिए उतरे और कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। वह तीन गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए।बता दें कि एशिया कप 2025 में अयूब चौथी बार बिना खाता खोले आउट हुए है, जिससे उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा टी20I शून्य पर आउट होने वाले पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अयूब ने ज़िम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ें: 'मुझे लगा कि मैंने टीम में...' भारत से बाहर होने के बाद करुण नायर का छलका दर्द
सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले दूसरे पाकिस्तानी
सईम अयूब अब तक खेले गए 47 टी-20ई मुकाबलों में नौवीं बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जिसके साथ वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे उमर अकमल का नाम है। जिन्होंने 84 मुकाबलों में 10 बार आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज किया है।