karun nair gets fifty for india a against england lions in first unofficial test match

Courtesy: BCCI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कल यानी 25 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें इंग्लैंड दौरे में भारतीय मध्यक्रम का हिस्सा रहे करुण नायर को बाहर किया गया। इस बीच टीम की घोषणा के बाद करुण नायर ने टीम से बाहर किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। 

भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर करुण नायर का छलका दर्द 

भारत के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने बाद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने इंग्लैंड में बड़े शतक नहीं बनाए, लेकिन उनका मानना ​​है कि उन्होंने टीम में योगदान दिया है।

बेंगलुरु में अपने कमरे में बैठे नायर , जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए, चयन की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। दुबई में भारतीय टीम होटल में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट संकेत दिए कि नायर और बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन अब टीम में नहीं हैं।

इस बीच नायर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "हाँ, मुझे चयन की उम्मीद थी। मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूँ। शब्द नहीं हैं। मेरे पास कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है। मेरे लिए जवाब देना बहुत मुश्किल है।" पिछले खराब प्रदर्शन के बावजूद, नायर को ओवल में पांचवें टेस्ट में एक और मौका दिया गया, जहां उन्होंने 109 गेंदों पर 57 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले गरजा केएल राहुल का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ठोका शतक

नायर ने कहा, "आपको शायद चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि वे क्या सोच रहे हैं। बस बात यह है कि पिछले टेस्ट में भी, जब पहली पारी में कोई और रन नहीं बना पाया था, तब मैंने 50 रन बनाए थे। मुझे लगता है कि मैंने टीम के लिए योगदान दिया, खासकर पिछले मैच में, जिसमें हमने जीत हासिल की थी।"