
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इंनिंग में गेंद से कमाल करते हुए चार इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर स्टार भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि भारत की जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम इंडिया आखिरी में मुकाबला 22 रनों से हार गई। भारतीय टीम की इस करीबी हार के लिए दिग्गज इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने सुंदर के मैच के दौरान दिए गए इंटरव्यू को जिम्मेदार ठहराया है।
सुंदर की उस बात से इंग्लैंड ने जीता मैच - बटलर
दरअसल मैच के चौथें दिन के आखिर में भारतीय टीम ने 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में 54 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लिश मीडिया चैनल स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने कहा था कि भारतीय टीम बिल्कुल मैच जीतने वाली है। शायद पहले सेशन में ही जीत जाए। हालांकि नतीजा इसके बिल्कुल उलट रहा। भारतीय पहले ही सीजन में पहले पंत और बाद में खुद वाशिंगटन के विकेट के चलते और बैकफुट पर चली गई।
ऐसे में लॉर्ड्स मैच के बाद भारत की हार को लेकर बटलर ने अपने यूट्यूब चैलन पर कहा "मुझे भरोसा नहीं हुआ था कि सुंदर ने क्या सच में ये कहा है? वॉशिंगटन सुंदर का आप इंटरव्यू देखो जहां वो बता रहे हैं कि टीम इंडिया जीत जाएगी और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी। मैंने सोचा कि क्या उन्होंने गलती से ऐसा बोला या कहीं ये तो नहीं बोला कि हम जीत सकते हैं
लेकिन, उन्होंने सच में बहुत कॉन्फिडेंस के साथ कहा था हां हम जीत रहे हैं। ये वैसा ही मोमेंट था जिसे आप मिस नहीं कर सकते हो। ड्रेसिंग रूम में किसी ने जरूर सुना होगा। ये ऐसा वीडियो था कि अगर 5वें दिन का खेल शुरू होने से पहले आप बिना कुछ बोले सिर्फ ये वीडियो चला देते तो पूरी टीम जीतने के लिए प्रेरित हो जाती।" गौरतलब है कि सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्डट्रैफर्ड में खेला जाएगा।