
9 सितंबर से आठ टीमों के बीच खेले जा रहे एशिया कप का आगाज हो चुका है। टी-20 फॉर्मेट में तीसरी बार खेले जा रहे इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में बल्लेबाज अपनी तेज तर्रार बैटिंग से विरोधी टीमों को बैकफुट पर धकेलने की मंशा से मैदान पर उतरते हैं। ऐसें में कई मौकों पर बल्लेबाज बिना खाता खोले डक पर ही पवेलियन लौट गए थे। जिसके चलते कई खिलाड़ियों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड एक से अधिक बार दर्ज हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 3 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा डक पर आउट होकर अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कराया है।
एशिया कप में सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
3. आसिफ अली (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज आसिफ अली अपने बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह एशिया कप 2022 में दो बार शून्य का शिकार भी हुए। हालांकि उन्होंने कुल 41 रन बनाए, लेकिन लगातार शून्य पर आउट होने के कारण उनका नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
2. चरिथ असलांका (श्रीलंका)
एशिया कप 2022 श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर चरिथ असलांका के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ। इस टूर्नामेंट में वह 4 पारियों में दो बार शून्य पर आउट हुए। उनकी बल्लेबाजी औसत भी केवल 2.25 थी। उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण उनके चयन पर कई सवाल उठाए गए थे। ऐसे में वह सर्वाधिक डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों मे दूसरे पायदान पर मौजूद है।
1. मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा ने 2016 में एशिया कप टी20 खेला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेले और बिना रन बनाए 3 बार डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। एक गेंदबाज होने के बावजूद, टीम को उनकी बल्लेबाजी से उम्मीदें थीं, लेकिन शून्य पर आउट होने का यह रिकॉर्ड उनके नाम से जुड़ गया।