
Picture Credit: X/@DelhiCapitals
Faf du Plessis Named Delhi Capitals Vice-Captain: अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 18वें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आंध्रप्रदेश के एसीए वीडीसीए स्टेडियम में करने वाली है। इससे पहले टीम ने साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को आगामी सीजन के लिए उप-कप्तान बनाकर बड़ी जिम्मेदारी साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज को दी है। डु प्लेसिस SA20 2025 में जॉबर्ग सुपर किंग्स के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे है।
आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान बने फाफ डू प्लेसिस
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिल्ली कैपिटल्स ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि उसके बाद दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस को मेगा ऑक्शन में खरीदा। ऐसे में फैंस ने कयास लगाए थे कि पंत की जगह केएल राहुल दिल्ली की अगुवाई कर सकते हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 से पहले अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम की अगुवाई सौंपकर सभी को हैरान कर दिया।
ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस को उपकप्तान बनाने की घोषणा की है। प्लेसिस की कप्तानी में बेंगलुरु ने 42 मुकाबलों में से 21 में जीत दर्ज की थी। वहीं इतने ही मुकाबलों में इनकी अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि प्लेसिस ने पिछले पांच सालों में खेले गए 74 आईपीएल मुकाबलों में 2718 रन बनाए हैं।
डीसी आईपीएल 2025 टीमः केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टियन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डू प्लेसिस (उप-कप्तान), मुकेश कुमार, दर्शन नलकांडे, विप्राज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी।