priyansh arya

28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सैकड़ा जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज यूसुफ पठान को पछाड़ा था। इस आर्टिकल में हम आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

आईपीएल में सबसे तेज सैंकड़ा जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी 

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। सूर्यवंशी ने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के ही पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। हालांकि 14 वर्षीय वैभव ने 12 साल बाद पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में ही खेले गए एक मुकाबले में महज 39 गेंदों में शतक जड़कर तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं अभिषेक शर्मा 40 गेंदों में यह कारनामा करके चौथे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब  रहे। शर्मा ने इस सीजन में ही पंजाब किंग्स के खिलाफ यह कारनामा किया था। 

यहां देखिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज: 

खिलाड़ी

गेंदें

मैच

वेन्यू

तारीख

वैभव सूर्यवंशी

35

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइंट्स 

जयपुर

28 अप्रैलल 2025

यूसुफ पठान

37

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस

मुंबई

13 मार्च 2013

प्रियांश आर्या

39

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

मुल्लानपुर

8 अप्रैल  2025

अभिषेक शर्मा 

40

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

हैदराबाद

12 अप्रैल 2025

मयंक अग्रवाल

45 पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स  शारजाह 27 सितंबर 2020