vaibhav suryavanshi rr 14 year 23 days 2025

आईपीएल के 18वें संस्करण का आयोजन 22 मार्च से हो रहा है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते के बाद एक बार फिर आज यानी 17 मई से आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबलों की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 में अबकी बार कई रिकॉर्ड टूटे और बने हैं।

28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेलकर आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी 

28 अप्रैल को जयपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 25 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल 32 दिनों की उम्र में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 

इस लिस्ट में मनीष पांडे 19 बरस 253 दिनों की उम्र में शतक जड़कर लिस्ट में यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं पंत भी लिस्ट में 20 साल 218 दिनों की उम्र में शतक जड़कर लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं देवदत्त पडीक्कल और यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में मौजूद है। 

आईपीएल में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

खिलाड़ी

टीम

उम्र

खिलाफ

आईपीएल

वैभव सूर्यवंशी

RR

14 बरस, 32 दिन

GT

2025

मनीष पांडे 

RCB

19 बरस, 253 दिन

DC*

2009

ऋषभ पंत

DD

20 बरस, 218 दिन

SRH

2018

देवदत्त पडिक्कल

RCB

20 बरस, 289 दिन

RR

2021

यशस्वी जायसवाल

RR

21 बरस, 123 दिन

MI

2023