shikhar dhawan and virat kohli sportstiger

Credit: X

क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट किसी भी खिलाड़ी का पसंदीदा फॉर्मेट होता है। इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जाता है। सर डॉन ब्रेडमैन से लेकर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई क्रिकेट दिग्गजों ने इस क्रिकेट फॉर्मेट में अपने आप को साबित कर क्रिकेट जगत में अपना लौहा मनवाया है। ऐसे में किसी कप्तान की सफलता का सही अंदाजा भी टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की गई जीत से ही लगाया जा सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच जीतने वाल कप्तानों पर एक नजर डालेंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के 5 सबसे सफल कप्तान

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई बेहतरीन कप्तानों ने टीम की अगुवाई की। जहां आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के मामले में एमएस धोनी सभी कप्तानों से कई आगे है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में टीम को सबसे ज्यादा मैच जीतने के साथ साथ लंबे समय तक टीम को आईसीसी रैंकिंग में नंबर बनाए रखने का श्रेय विराट कोहली को जाता है। कोहली की कप्तानी में भारत ने 2014 से लेकर 2022 तक कुल 68 मुकाबले खेले थे। जिनमें से भारत को 40 टेस्ट मुकाबलों में जीत मिली थी। ऐसे में कोहली 58.82 जीत प्रतिशत के साथ भारत के सबसे सफलत्तम टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं। 

उनके बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम आता है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 मुकाबले खेले, जिनमें से महज 27 मुकाबलों में भारत को कामयाबी मिली। वहीं 18 मचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। और 15 मुकाबले ड्रॉ हुए। इस लिस्ट में सौरव गांगुली तीसरे पायदान पर आते हैं। उनकी कप्तानी में खेले गए 49 टेस्ट मैचों में से भारत को 21 में जीत मिली। वहीं 13 में हार का सामना करना पड़ा और 15 मैच ड्रॉ हुए। 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के 5 सबसे सफल कप्तान 

खिलाड़ी मैच जीत  हार ड्रॉ
विराट कोहली (2014-22) 68 40 17 0
एमएस धोनी (2008-14) 60 27 18 15
सौरव गांगुली (2000-05) 49 21 13 15
मोहम्मद अजहरूद्दीन (1990-99) 47 14 14 19
सुनील गावस्कर (1976-85) 47 9 8 30