kkr eliminated defeated reigning champions srh in rain curtailed eliminator of ipl 2017 playoffs

Credit: IPL

आज से ठीक आठ बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 मई 2017 को आईपीएल 2017 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल से बाहर कर दिया था। बारिश से बाधित इस मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स को छह ओवर में महज 48 रनों का लक्ष्य मिला था।

KKR ने एलिमिनेटर मुकाबले में SRH को हराकर किया था आईपीएल से बाहर

मैच की बात करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर ने शानदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का मामूली स्कोर ही बोर्ड पर लगा सकी। हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा विलियमसन 24 और विजय शंकर 22 रन बना सके। मुंबई की ओर से कुल्टर नाइल ने सर्वाधिक 3 विकेट और उमेश यादव ने 2 विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट और पियूष चावला के हिस्से 1-1 सफलता आई।

हालांकि हैदराबाद की पारी के बाद जमकर बारिश हुई। जिसके चलते मुंबई को डीएलएस मैथड के चलते छह ओवर में 48 रन का मामूली लक्ष्य मिला। हालांकि उसे हासिल करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही, लेकिन गौतम गंभीर ने पारी को संभाला और नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पांच ओवर का यह छोटा सा समय काफी रोमांचक रहा, लेकिन इस हार के साथ गत विजेता एसआरएच का आईपीएल 2017 अभियान समाप्त हो गया। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और क्रिस जॉर्डन के हिस्से 1-1 विकेट आए।