fastest centuries in pakistan super league

Fastest Hundreds in PSL: पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें संस्करण का आगाज 11 अप्रैल से हो चुका है। इस लीग के दूसरे दिन ही कराची में खेले गए तीसरे मुकाबले में कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस ने शानदार शतकीय पारी खेलकर कराची किंग्स को मुकाबला जीता दिया। इस आर्टिकल में हम पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच बल्लेबाज पर एक नजर डालेंगे। 

दरअसल पीएसएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तान ने पहले खेलते हुए 234 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स ने जेम्स विंस की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर चार बॉल शेष रहते मुकाबला जीत दिया। इसके साथ ही जेम्स विंस पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विंस ने महज 43 गेंदों में सैंकड़ा जड़कर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर जगह बनाई। 

इस लिस्ट में मुल्तान सुल्तान के उस्मान खान 36 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर टॉप पर काबिज है। उनके बाद राइली रूसो 41 गेंदों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं कराची किंग्स के जेम्स विंस 42 गेंदों पर शतकीय पारी खेलकर सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज शतक (Fastest centuries in Pakistan Super League) :

बल्लेबाज बॉल  टीम खिलाफ वेन्यू तारीख 
उस्मान खान 36 मुल्तान सुल्तान क्वेटा ग्लैडिएटर्स रालवपिंडी 11 मार्च, 2023
राइली रूसो 41 मुल्तान सुल्तान पेशावर जल्मी रावलपिंडी 10 मार्च, 2023
जेम्स विंस 42 कराची किंग्स मुल्तान सुल्तान कराची 12 अप्रैल, 2025
राइली रूसो 43 मुल्तान सुल्तान क्वेटा ग्लैडिएटर्स मुल्तान 29 फरवरी, 2020
जेसन रॉय 44 क्वेटा ग्लैडिएटर्स पेशावर जल्मी  रावलपिंडी 8 मार्च, 2023