sachin x sai

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 मई को गुजराट टाइटंस और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजराट टाइटंस ने हैदराबाद को 38 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में महज 23 गेंदोंं में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। साई सुदर्शन इस विस्फोटक पारी की मदद से सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। इस आर्टिकल में हम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे। 

साई सुदर्शन ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 गेंदों पर 48 रनों की खेलकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाजी साई सुदर्शन ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर  यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बनने की उपलब्धि अपने नाम की है।

साई सुदर्शन ने अब तक खेली गई 54 पारियों में 2000 रन पूरे किए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 2000 रन बनाने के लिए 59 टी-20 पारियां ली थी। हालांकि साई सुदर्शन शॉन मार्श को पछाड़ने में नामाक रहे। मार्श ने यहा कारनामा महज 53 पारियों में अपने नाम किया था।  

सबसे तेज टी-20 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

खिलाड़ी

पारियां 

साई सुदर्शन 

54 पारियां

सचिन तेंदुलकर 

59 पारियां

ऋतुराज गायकावड़

60 पारियां

देवदत्त पडिक्कल

61 पारियां

रजत पाटीदार 

61 पारियां

गौरतलब है कि साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 10 पारियों में 50.40 की शानदार औसत से 504 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर रखी है। सुदर्शन ने आखिरी पांच पारियों में 39, 52, 36, 56 और 82 रन बनाए हैं। 

सबसे तेज टी-20 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी

पारियां

शॉर्न मार्श

53 पारियां

साई सुदर्शन 

54 पारियां

ब्रेड हॉग

58 पारियां

मोहम्मद वसीम

58 पारियां