
Credit: BCCI
पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने कल यानी 7 मई को अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। रोहित शर्मा उन्होंने संन्यास का ऐलान इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए किया। हालांकि जहां सभी फैंस रोहित शर्मा के इस फैसले से हैरान नजर आए। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें सिडनी टेस्ट में ही इस बात का एहसास हो गया था। सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म के चलते खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था।
रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर क्यो बोल गए एडम गिलक्रिस्ट
रोहित शर्मा का पिछले साल सितंबर से टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, उन्होंने 13 पारियों में 11.69 की निराशाजनक औसत से 152 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेले गए तीन मैचों में उनका औसत छह से भी नीचे रहा और वे केवल 31 रन ही बना सके, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय कप्तान का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है। ऐसे में रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
उस पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज पर कहा, "यह कहना अजीब बात है, लेकिन मैं उनके लिए रोमांचित हूं। खास तौर पर अगर आपने बाद वाले विकल्प के बारे में कहा है। और मुझे लगता है कि उन्होंने यह फैसला ले लिया है। सिडनी में, सिडनी टेस्ट के दौरान और उसके आसपास उनसे बात करते हुए मैंने महसूस किया कि उन्होंने खुद को बाहर रखा या जो भी मामला था।"
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, "मैंने सोचा, उससे बात करके, मुझे लगा कि अब उसके लिए यह सफर खत्म हो गया है। वह खुद को समय देगा और चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगा और देखेगा कि वह कैसा प्रदर्शन कर रहा है।" गौरतलब है कि रोहित शर्मा आईपीएल के पिछले दो तीन मुकाबलों में बढ़िया प्रदर्शन किया है।