sandeep sharma 13 wickets in 78 matches

राजस्थान रॉयल्स के घातक तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उंगली में लगी गंभीर चोट के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बीच में ही राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा के आईपीएल से बाहर होने की खबर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इस बीच अपने आगामी मुकाबले से पहले राजस्थान ने संदीप शर्मा का रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। 

संदीप शर्मा के जगह नांद्र बर्गर की राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड में एंट्री 

राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को चुना ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को स्क्वॉड में शामिल किया है। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 10 मैच खेलने वाले और 9 विकेट लेने वाले संदीप शर्मा को उंगली में चोट लग गई है। 

बता दें कि बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर इससे पहले टाटा IPL 2024 में RR के लिए खेल चुके हैं और 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। बर्गर को राजस्थान रॉयल्स में 3.5 करोड़ रुपये में शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में खेला जाएगा। 

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि " नांद्रे बर्गर हमारे आईपीएल 2025 सीज़न के शेष भाग के लिए घायल संदीप शर्मा की जगह लेंगे. हम सैंडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं! "

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स 

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से महज 3 जीतने में कामयाब हुई है। वहीं 9 मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।