
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद में एक महिला ने कथित रूप से यौन शोषण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें महिला ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
RCB के स्टार तेज गेंदबाज के खिलाफ दर्ज हुआ यौन शोषण का केस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। महिला ने यश दयाल के खिलाफ शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले कई दिनों तक जांच की और इसके बाद यश दयाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। यह गैर जमानती अपराध है। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकत्तम 10 साल की सजा और तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान है।
सबूत के तौर पर महिला ने सौंपे इलेक्टॉनिक प्रणाम
सूत्रों के मुताबिक महिला ने एफआईआर के दौरान पुलिस से कई इलेक्टॉनिक प्रणाम सौंपे हैं। जिसमें चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स की रिकॉर्डिंग शामिल है। पीड़िता ने यह सबूत पुलिस को सौंपकर यश दयाल के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे यश दयाल?
यश दयाल के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद कई फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि ऐसे में पुलिस कैस के साथ यश दयाल आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे। हालांकि इस बारे में बात करें तो बीसीसीआई केवल एफआईआर के आधार पर खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगाती है। प्रत्येक मामले की समीक्षा योग्यता और संभावित प्रतिष्ठा को होने वाले नुकसान के आधार पर की जाती है। हालांकि यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी या दुर्व्यवहार से जुड़े मामलों में बीसीसीआई या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा मुकदमा शुरू होने से पहले ही तत्काल निलंबन किया जा सकता है।