former england captain kevin pietersen criticizes pakistan after gary kirsten s resignation sportstiger

हाल ही में पाकिस्तान के वाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। कर्स्टन का यह इस्तीफा पाकिस्तान टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से कुछ घंटों पहले आया। इस पर पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। 

बोर्ड के साथ मतभेद के चलते कर्स्टन ने छोड़ा पद

2011 में भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका को सभी फॉर्मेट में वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचाने वाले गैरी  कर्स्टन  अप्रैल 2024 में  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बतौर वाइट बॉल कोच जुडे़ थे। अभी कर्स्टन को इस पद पर रहे बमुश्किल छह महीने भी नहीं हुए की इन्होंने एकाएक अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कर्स्टन को पाकिस्तान टीम के साथ अपने समय के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें कुछ खिलाड़ियों के साथ मतभेद और बोर्ड के अजीबोगरीब फैसलों के चलते कर्स्टन ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। 


कर्स्टन के इस्तीफे पर पीटरसन का रिएक्शन

पीटरसन कर्स्टन के इस्तीफे से हैरान थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि पाकिस्तान इस तरह के सम्मानित कोच को खोने का जोखिम कैसे उठा सकता है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "पाकिस्तान क्रिकेट कोचिंग में अपने रिज्यूमे के साथ गैरी कर्स्टन को कैसे खो सकता है? पिछले कुछ हफ्तों में एक कदम आगे और आज दो कदम पीछे! अपने लिए ऐसा करना बंद करें। इस तरह की चीजें करते रहने के लिए बहुत अधिक प्रतिभा! "

गौरतलब है कि  पीसीबी ने सोमवार को कर्स्टन के जाने की पुष्टि करते हुए घोषणा की कि टेस्ट मैचों के वर्तमान मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया में आगामी सफेद गेंद के दौरे की जिम्मेदारी संभालेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 4 नवंबर से होने वाला है।