gautam gambhir makes impact wherever he goes jonty rhodes lsg fielding coach sportstiger

दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारत के नए हेड कोच और लखनऊ सुपर जायंट्स के अपने पूराने साथी गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए उनको लेकर एक बड़ी बात कही है। रोड्स का मानना हैं कि गंभीर अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया पर तुंरत प्रभाव छोड़ने की क्षमता रखते हैं। 

गौतम गंभीर को लेकर जोंटी रोड्स के बड़े बोल

प्रो क्रिकेट लीग के एक लॉन्च इवेंट के दौरान जोंटी रोड्स ने कहा कि गौतम गंभीर मुख्य कोच की भूमिका में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक शानदार हेड कोच साबित होंगे। 55 वर्षीय रोड्स ने आईपीएल में एलएसजी और केकेआर में अपने सफल समय का उदाहरण देते हुए बताया कि गौतम गंभीर किसी भी क्रिकेट टीम में कैसे प्रभाव डालते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 और 2023 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स में अपने दो सीजन के दौरान, गौतम गंभीर ने उन्हें लगातार दो प्लेऑफ़ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटर के रूप में शामिल होने के बाद, उन्होंने एक दशक में पहली बार आईपीएल जीताकर फ्रेंचाइजी में फिर से जान फुंकी थी। 

कुछ ही समय बाद, गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया। जुलाई में, उन्होंने राष्ट्रीय टीम को जिम्बाब्वे पर लगातार दो T20I श्रृंखला 4-1 (5) और श्रीलंका पर 3-0 (3) से जीत दिलाई, लेकिन श्रीलंका के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला 0-2 (3) से हार गई।

गौतम गंभीर अपने मन की बात खुद बोलते हैं - जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने प्रो क्रिकेट लीग लॉन्च इवेंट के दौरान गौतम गंभीर के बारे में बात की और कहा, "जहां भी गौतम गंभीर जाते हैं, वह प्रभाव डालते हैं, हमने यह तब देखा जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गए। वह बहुत व्यावहारिक व्यक्ति है और निश्चित रूप से ऐसा व्यक्ति है जो जानता है कि वह क्या चाहता है और अपने मन की बात खुद कहता है।

रोड्स ने आगे कहा, "गंभीर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, और अब जब उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है, तो वे मजबूती से आगे बढ़ेंगे।