gautam gambhir the head coach

9 जुलाई को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौपी है। इसकी घोषणा जय शाह ने कल अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की थी। गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभालेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी पर जमकर चर्चाएं हो रही है। 

बतौर हेड कोच कितनी सैलरी लेंगे गंभीर 

गौतम गंभीर पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के साथ गंभीर बतौर हेड कोच जुड़ने वाले हैं।  इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि नए कोच गौतम गंभीर की सैलरी कितनी होगी। बता दें कि आईपीएल 2024 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे, जहां उन्हें मोटी रकम मिल रही थी।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर पर पैसों की बरसात करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर को सैलरी के तौर पर 12 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। इसके अलावा विदेशी दौरे पर गंभीर को 21 हजार रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा। इसके अलावा बेजनेस क्लास में ट्रैवल और  फाइव स्टार होटल में ठहरने का मौका मिलेगा। 

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ को भी 12 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता था। हेड कोच बनाए जाने पर  पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला पोस्ट करते हुए लिखा, ''भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। अलग टोपी पहनने के बावजूद वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा।"