why is marcus stoinis and harpreet brar not playing punjab kings ipl 2025 match against kolkata knight riders

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। 

स्टोइनिस- बरार की जगह मैक्सवेल- उमरजई की प्लेइंग इलेवन में एंट्री 

टॉस जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने बात करते हुए कहा कि " हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं। चूंकि मैच उसी विकेट पर खेल रहे हैं जिस पर पिछला मैच खेला गया था। पिच में कुछ दरारें देखी जा सकती हैं, इससे अंदाजा लग जाएगा कि यह कैसे खेल रहा है। इस भीड़ के सामने खेलना हमेशा शानदार रहा है।  चाहता हूँ कि गेंदबाज विकेट लें, इससे गति बदल जाती है।

हम पावरप्ले में जितने अधिक विकेट लेंगे, दूसरे गेंदबाजों को मौका मिलेगा। इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवम में मार्कस स्टोइनिस और हरप्रीत बरार की जगह मैक्सवेल और उमरजई की वापसी हुई है।" गौरतलब है कि पिछले मैच में स्टोइनिस ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। वहीं बरार का प्रदर्शन बेंगलुरु के खिलाफ दोनों मैचों में शानदार था। हालांकि पिच को देखते हुए उनकी जगह उमरजई की टीम में एंट्री हुई है। 

इस मैच के लिए कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिला है। रॉमेन पावेल को केकेआर के लिए डेब्यू का मौका मिला है। वहीं साकरिया भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि रमनदीप सिंह और मोईन अली प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे। 

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स: हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टजे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय