sunil chhetri reveals virat kohli s fitness test

यूएई में 9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम ने बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया था। वहीं टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था। इस बीच खबर आई थी कि विराट कोहली ने भी बीसीसीआई की निगरानी में बेंगलुरु की बजाय लंदन में फिटनेस टेस्ट पास किया है। इस बीच इस पूरे मामले को लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने बड़ा खुलासा किया है। 

कोहली के फिटनेस टेस्ट को लेकर सुनील छेत्री का बड़ा खुलासा 

हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आए भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने बड़ा खुलासा करते हुए इस बात की पुष्टी की है कि विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट लंदन में ही दिया था। 

छेत्री ने उनके उस फिटनेस टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि "कुछ दिन पहले, वह (कोहली) मुझे उन टेस्ट के स्कोर भेज रहे थे, जो वह लंदन में कर रहे थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है। जब आप थका हुआ महसूस करते हैं, तो ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि चलो, हमें भी आगे बढ़ना चाहिए।" 

छेत्री ने रोनाल्डो से की कोहली की तुलना 

सुनील छेत्री ने इस दौरान टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली की तुलना फुटबॉल जगत के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की। उन्होंने कहा "मैं व्यक्तिगत रूप से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं जानता। मैंने उन्हें देखा है, उनका अध्ययन किया है। मैं विराट कोहली को जानता हूं। इन दोनों में एक समान बात यह है कि वे अब तक जो हासिल कर चुके हैं, उससे खुश नहीं हैं।

मैंने भी अपने तरीके से यही बात अपने अंदर डालने की कोशिश की, क्योंकि एक बार जब आप उस दायरे में पहुंच जाते हैं जहां आप यह सोचने लगते हैं कि आपने क्या किया है, अच्छा या बुरा, तो आप उस रास्ते पर नहीं होते जहां आप होना चाहते हैं।"