hardik pandya breaks anil kumble s record for most wickets as captain in ipl sportstiger

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल यानी 7 अप्रैल को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में RCB के पूर्व दिग्गज कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। 

 हार्दिक पांड्या ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

आईपीएल के 2025 के 20वें मैच में में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद से प्रदर्शन शानदार रहा है। पांड्या ने पहली पारी में गेंद से दो अहम विकेट लेने के बाद सिर्फ 15 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया।

पहले पारी में विराट कोहली और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजने के साथ हार्दिक पांड्या आईपीएल में कप्तान के तौर पर 32 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ वह आईपीएल में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या 30 विकेटों के साथ अनिल कुंबले के साथ संयुक्त दूसरे पायदान पर मौजूद थे। लेकिन इस मुकाबले में मिले 2 विकेटों के साथ हार्दिक 32 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट में शेन वार्न 57 विकेटों के साथ टॉप पर काबिज है। 

आईपीएल में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा विकेट

शेन वार्न (राजस्थान रॉयल्स) - 57 विकेट (54 पारियों में)

हार्दिक पांड्या (MI/GT)- 32 विकेट (37 पारियों में)

अनिल कुंबले (आरसीबी)- 30 विकेट (26 पारियों में)

आर अश्विन (KXIP) - 25 (28 पारियों में)

पैट कमिंस (SRH)-  21 विकेट (20 पारियों में)