hardik pandya celebrates world cup victory with son wife natasa missing from photos

वर्ल्ड चैंपियन हार्दिक पांड्या खिताब जीतने के बाद भारत लौट चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या की अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की अफवाहों का बाजार गर्म था। नताशा की आईपीएल 2024 के दौरान गैरमौजूगदी ने इस बात को और बल दिया था। इस बीच बारबोडोस से लौटने के बाद हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप की जीत को अपने बेटे के साथ सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। जिसमें नताशा की गैरमौजूगदी कई सवाल खड़े कर रही हैं। 

हार्दिक ने बेटे के साथ मनाया जीत का जश्न 

दरअसल, 4 जुलाई को बारबाडोस से लौटे हार्दिक पांड्या ने मुंबई  में आयोजित विक्ट्री परेड के अलगे दिन यानी 5 जुलाई 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर टी20 वर्ल्ड कप में जीत का जश्न मनाते हुए बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में हार्दिक के बेटे ने उनके मेडल को गले में पहन रखा है और क्रिकेटर अपने लाडले पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज के साथ ऑल-राउंडर ने कैप्शन में लिखा, "मेरा नंबर 1। मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं।"

इन तस्वीरों में पत्नी नताशा की गैरमौजूदगी पर फैंस  हार्दिक पांड्या से सवाल करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने हार्दिक पांड्या से पूछा तस्वीर में नताशा भाभी क्यों नजर नहीं आ रही। वहीं कुछ फैंस तस्वीर में नताशा की गैरमौजूगदी को हार्दिक के उनसे अलग होने की अफवाहों से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि असल वजह क्या है यह किसी को नहीं पता है। 

हार्दिक पांड्या की बात करे तो आईपीएल 2024 में मुंबई की कप्तानी संभालने पर फैंस ने हार्दिक की जमकर हूटिंग की थी। हालांकि हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन से सभी का मुंह बंद कर दिया।