harsha bhogle clarifies his absence from commentary in kkr vs gt clash in ipl 2025

21 अप्रैल को कोलकाता के ऐतिहासिक ई़डन गार्डन्स में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइट्ंस मुकाबले से पहले एक रिपोर्ट ने जमकर सुर्खियां बंटोरी थी। जिसमें दावा किया गया था कि हर्षा भागले और साईमन डूल के खिलाफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने BCCI को एक लेटर लिखकर इस कोलकाता के घरेलू मैचों में कमेंट्री से बाहर किए जाने का अनुरोध किया है। यह अनुरोध उनके कोलकाता के घरेलू मैच को कोलकाता से बाहर कराय जाने मजाकिए कमेंट के बाद किया गया। हालांकि हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया पर इनको लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

KKR vs GT मैच में कमेंट्री नहीं करने को लेकर हर्षा भोगले का बड़ा खुलासा

दरअसल हर्ष भोगले और साइमन डूल ने पिच विवाद पर बात करते हुए केकेआर के घरेलू मैचों कोलकाता से बाहर ले जाने का सुझाव दिया था। बता दें कि  केकेआर और कप्तान अजिंक्य रहाणे स्पष्ट रूप से आईपीएल 2025 के शुरुआती गेम में ईडन गार्डन में पिच से खुश नहीं थे, जो वे आरसीबी से हार गए थे। मैच के बाद, केकेआर टीम पर क्यूरेटर की पर विवादित बयान दिया था। इस मैच के बाद क्रिकबज़ पर एक शो में, भोगले और डूल ने केकेआर को कोलकाता से बाहर जाने का सुझाव दिया।

ऐसे में केकेआर बनाम जीटी मैच में कमेंट्री में दोनों के मौजूद नहीं होने पर वायरल रिपोर्ट को इससे जोड़ा गया। हालांकि हर्ष भोगले ने सभी अटकलों को शांत कर दिया है, इस मैच के लिए उनका नाम पहले से ही रोस्टर में नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि कमेंट्री रोस्टर आईपीएल की शुरुआत से पहले बनाया गया है और अप्रत्यक्ष रूप से खुलासा किया कि कैब की रिपोर्ट से नहीं हटाया गया है। 

भोगले ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा "कुछ अनुचित निष्कर्ष इस बारे में तैयार किए जा रहे हैं कि मैं कोलकाता में कल के मैच में क्यों नहीं था। काफी बस, यह मैचों की सूची में नहीं था जो मैं करने वाला हूं! मुझसे पूछते हुए कि इस मुद्दे को हल कर दिया होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोस्टर बनाया जाता है। मैं कोलकाता में दो मैचों के लिए नहीं हू।"