
Picture Credit: X
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की एक टीवी शो के दौरान जुबान फिसल गई। भारत को फाइनल में हराने के बारे में बात करते हुए अख्तर ने अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का जिक्र किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहीं नहीं अभिषेक बच्चन ने भी अख्तर के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
लाइव शो में अख्तर ने अभिषेक बच्चन का किया जिक्र
दरअसल दुबई में 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले शोएब अख्तर के एक बयान ने सबका ध्यान खींच गया। एक क्रिकेट टॉक शो "गेम ऑन है" में पाकिस्तान की टीम के मौके पर चर्चा करते हुए, शोएब अख्तर ने गलती से भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा को बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर दे, तो मिडल ऑर्डर का क्या होगा? उनका मिडल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा।"
हालांकि पैनल में मौजूद बाकी लोगों ने उनकी इस गलती को सुधार दिया। हालांकि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: 'इंडिया को नहीं...' एशिया कप फाइनल से पहले हारिस रऊफ से पाकिस्तानी फैन ने हाथ जोड़कर की मिन्नतें
अभिषेक बच्चन की आई प्रतिक्रिया
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने इस वाकये पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर लिखा, “सर, पूरा सम्मान के साथ… मुझे नहीं लगता कि वे इसे मैनेज कर पाएंगे! और वैसे मैं क्रिकेट में अच्छा भी नहीं हूं।” आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन फुटबॉल और कबड्डी टीमों के मालिक भी हैं और क्रिकेट के बड़े फैन हैं। उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप समेंत कई मौकों पर मैदान में जाकर भारतीय टीम का सपोर्ट करते देखा गया है।