shreyas iyer

Picture Credit: BCCI/IPL

एशिया कप 2025 के शुरु होने में अब 15 दिनों से कम का समय बचा है। आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। इस बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर का समर्थन करते हुए उनको भारतीय एशिया कप स्क्वॉड में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर क्या बोले मोंटी पनेसर 

एशिया कप 2025 9 सितंबर को शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है, और टीमों के टूर्नामेंट के लिए अपने टीमों का ऐलान कर दिया है। हालांकि 19 अगस्त को भारत ने जब टीम इंडिया का ऐलान किया। उसमें श्रेयस अय्यर की गैरमोजूदगी ने सभी को हैरान किया था। इस बीच अय्यर को लेकर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर का बड़ा बयान सामने आया है। 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने अय्यर भारत की टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "श्रेयस अय्यर के भारतीय टीम में शामिल होने के लिए संघर्ष करने का एक कारण यह है कि वह लीडरशिप स्किल लेकर आते हैं और इस समय संभवतः उन्हें इसका लाभ मिल गया है। यह उन्हें किसी युवा खिलाड़ी को लाने का मौका देता है, जो खेलने के लिए थोड़ा अधिक रोमांचक है, जिसे कोच गौतम गंभीर के लिए संभालना आसान होगा। इसलिए मुझे लगता है कि वह आईपीएल में कप्तान होने के नाते, उसके लिए उस टीम में शामिल होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर श्रेयस अय्यर ने ठुकराई वेस्ट जोन की कप्तानी, मीडिया रिपोर्ट ने किया सनसनीखेज खुलासा

एशिया कप से पहले पनेसर ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

एशिया कप 2025 के करीब आने के साथ, मोंटी पनेसर ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट बुमराह का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट है, और वह आगामी टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए निश्चित हैं।