
Picture Credit: X
पिछले महीनें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी क्रिकेट के मैदान से दूर है। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पट्टा बंधें हुए अपने बाएं पैर की तस्वीर शेयर करते हुए उसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
सामने आया ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब रहा। हालांकि सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए। मैनचेस्ट टेस्ट में वोक्स की तेज-तर्रार गेंद को रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले की जगह सीधे उनके पैर पर जाकर लगी।
जिसके चलते वह उस मैच में फिल्डिंग करने नहीं आए। साथ ही अगले मैच से बाहर हो गए। उस चोट के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए बताया था कि डॉक्टर्स ने पंत को छह सप्ताह क्रिकेट मैदान से दूर करने की सलाह दी है। इस बीच एशिया कप से पहले ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी चोट की अपडेट फैंस के साथ शेयर की है।
ये भी पढे़ं: ऋषभ पंत ने फैंस के साथ शेयर किया चोट को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी
यहां देखिए पंत की एक्स पोस्ट:
पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बाएं पैर पर अब भी पट्टा बंधा हुआ है। पंत इस तस्वीर में जिम में अभ्यास करते दिख रहे हैं, और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें न जाने अभी इस तरह कितने दिन और गुजारने होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।