watch with msd

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया के मेंटोर बन सकते हैं। धोनी इससे पहले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इस भूमिका में नजर आ चुके हैं। हालांकि उस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि क्या उन्होंने BCCI के अधिकारियों का फोन भी उठाया है। 

धोनी के मेंटोर बनाए जाने पर क्या बोल गए मनोज तिवारी 

पूर्व मनोज तिवारी ने बीसीसीआई द्वारा कथित तौर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी से सभी फॉर्मेट में मेंटरशिप की भूमिका के लिए संपर्क करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि बोर्ड या धोनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, मनोज तिवारी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या धोनी ने उनका फोन उठाया है। 

उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा "वो फोन उठाए हैं ना? जहां तक मुझे पता है फोन पर मिलना बहुत मुश्किल है वो! मैसेज का जवाब भी बहुत कम मिलता है. बहुत से खिलाड़ियों ने अपने समय में यह भी कहा है. पता नहीं वो जवाब क्या करेंगे… वो मैसेज पढ़ेंगे कि नहीं पढ़ेंगे।"

उन्होंने आगे कहा "पहली बात यह है कि क्या वह इस भूमिका को स्वीकार करेंगे या नहीं। उनके प्रभाव का अनुमान लगाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उनका अनुभव बहुत उपयोगी होगा, क्योंकि आज के नए उभरते खिलाड़ी और भारतीय टीम के सितारे उन्हें बहुत सम्मान देते हैं। एमएस धोनी और गौतम गंभीर की जोड़ी भी देखने लायक होगी।"

गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा उनके कार्यकाल में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भी अपने नाम किया है।