
Credit: BCCI/IPL
27 अगस्त को आईपीएल समेंत खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करने वाले पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन अब आईएलटी-20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने आर अश्विन ने आईएलटी-20 ऑक्शन में रजिस्टर कराने की पूरी तैयारी कर ली है।
आईपीएल के बाद आईएलटी-20 में नजर आएंगे आर आश्विन
हाल ही में आईपीएल सहित खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन ने आईएल टी20 में खेलने की रुचि दिखाई है और माना जा रहा है कि वह ऑक्शन के लिए रजिस्टर करेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह यूएई लीग के अगले सत्र में खेलेंगे जो अगले साल 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा।
क्रिकबज के अनुसार आईएल टी20 के आयोजक इस दिग्गज स्पिनर के साथ बातचीत कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में आ सकता है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वर्तमान में चल रही है, ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा "हां, मैं आयोजकों के साथ बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं ऑक्शन के लिए रजिस्टर करता हूं तो मेरे पास एक खरीदार होगा " इस लीग के लिए ऑक्शन 30 सितंबर को दुबई में होने वाली है।
अगर अश्विन को ऑक्शन में चुना जाता है, तो वह यूएई लीग में शामिल होने वाले भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम बन जाएगा, जो अब इसके चौथे सत्र में है। रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू के अलावा आईएटी-20 में खेलने वाले एक ओर भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 'मैंने सीएसके से क्लैरिटी....' IPL 2026 से पहले ट्रेड की अफवाहों पर आर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि 38 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल में 221 मैचों में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा, वह टी20 क्रिकेट में अपनी तमिलनाडु राज्य टीम और अपनी टीएनपीएल टीमों के लिए खेले। उन्होंने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भाग लिया।