jason gillespie slams aaqib javed amid pakistan cricket controversy

Picture Credit: X

Jason Gillespie accuses Aaqib Javed: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पिछले साल के आखिरी में पाकिस्तान रेड बॉल क्रिकेट टीम के कोच पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को अंतरिम कोच बनाया। मगर उनके कार्यकाल में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले राउंड से ही बाहर हो गई। ऐसे में आकिब जावेद ने इसका जिम्मेदार पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट में हुए बदलावों को बताकर अपना बचाव करते नजर आए। इस बीच आकिब जावेद के बयान से भड़के जेसन गिलेस्पी उन्हें जोकर करार दिया। 

जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तानी हेड कोच को बताया जोकर 

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया। इस दौरान पीसीबी ने सलमान अली आगा को नया टी-20 कप्तान बनाया। वहीं इस दौरान टीम के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए आकिब जावेद ने पाकिस्तान क्रिकेट में निरंतरता की कमी को मुख्य वजह बताई। 

आकिब जावेद ने कहा कि "हमने पिछले दो बरसों में लगभग 16 कोच और 26 चयनकर्ताओं को बदला है। आप दुनिया की किसी भी टीम पर यह फॉर्मूला लागू करें, मुझे लगता है कि वे भी ऐसी ही स्थिति में होंगे।  जब तक आप ऊपर से नीचे तक, अध्यक्ष से नीचे तक निरंतरता प्राप्त नहीं करते, तब तक आपकी टीम आगे नहीं बढ़ेगी।" ऐसे में आकिब जावेद कि इस बयान पर जेसन गिलेस्पी भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आकिब जावेद पर गैरी कर्स्टन और उनको कोच पद से हटाने की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए। 

ये भी पढ़े: ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में खिलाने पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

गिलेस्पी ने पोस्ट करते हुए लिखा "यह हास्यास्पद है। आकिब जावेद स्पष्ट रूप से गैरी और मुझे हटाकर सभी फॉर्मेट में कोच बनने की साजिश रच रहे थे। वह एक जोकर है।" गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगातार क्रिकेट टीम के कोच में बदलाव किए हैं।