gautam gambhir reveals reason for preferring kl rahul over rishabh pant

Picture Credit: X

4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं इस दौरान केएल राहुल ने 34 गेंदों में 42 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। इस बीच मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को पंत से पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर बड़ा खुलासा किया। 

पंत की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में खिलाने पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को चुनने के बारे में सवाल किया। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि " केएल राहुल का वनडे क्रिकेट में औसत 50 का है। यही जवाब है।" गंभीर जवाब देते हुए आगे कहा  "क्रिकेट जैसे खेल में और टीम गेम में, नंबर मायने नहीं रखते, बल्लेबाजों की औसत मायने नहीं रखती, केवल इंपेक्ट है जो मायने रखता है।"

उन्होंने आगे कहा, "आपको केवल गेम के लेवल पर खुद को बचाने के बारे में सोचना चाहिए और टीम के लिए ऐसा करने के लिए आपको जो कुछ भी करने की आवश्यकता है, आपको उसे खुशी से करना चाहिए और केएल राहुल ने ऐसा किया है और केएल ने वास्तव में खुशी से किया है और उन्होंने नंबर 6 पर वास्तव में अच्छा किया है। लोग इसके बारे में बात करते रहते हैं, मुझे नहीं पता कि वे कितने समय से इसके बारे में बात कर रहे हैं, कि हमने केएल को नंबर 6 पर क्यों खिसका दिया। लेकिन उन्होंने अब तक किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के हित के हिसाब से काम किया।" 

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, बने यह कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान

गौरतलब है कि केएल राहुल की पारी की बात करें तो राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वनडे में 3000 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था।