
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 29 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथ में चोट लग गई थी। जिसके चलते रहाणे बचे हुए मैच में फील्डिंग करते नजर नहीं आए। हालांंकि मैच में केकेआर ने दिल्ली को 14 रनों से करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम किया। इस बीच अनुकूल रॉय ने रहाणे की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
अजिंक्य रहाणे की चोट को लेकर सामने आई बड़ा अपडेट
मैच के 12वें ओवर में चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में, सुनील नरेन ने टीम की अगुवाई की। नरेन के पहले बल्ले और बाद में गेंद के साथ शानदार योगदान के चलते केकेआर ने 14 रनों से जीत दर्ज की। मैच के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर अनुकूल रॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजिंक्य रहाणे की चोट पर अपटेड देते हुए बताया कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। और आने वाले कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी।
अनुकूल रॉय ने कहा कि "रहाणे की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उन्हें ठीक होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बार में डॉक्टर बेहतर बता सकते हैं। लेकिन वह अभी टीम के है। बस उनके हाथ पर कुछ टांके लगे हैं।"
गौरतलब है कि कोलकाता का अगला मुकाबला 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा। ऐसे में कोलकाता के फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि इस मुकाबले तक अजिंक्य रहाणे पूरी तरह फीट होकर मैदान पर वापसी कर सके। कोलकाता अभी खेले गए 10 मुकाबलों में से तीन जीत और एक रद्द मैच के साथ 9 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर काबिज है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता को बाकि चार मुकाबलो में से तीन में जीत दर्ज करनी होगी।