hardik x natasha

पिछले साल भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया है। इसके बाद से हार्दिक पांड्या का नाम अभिनेत्री जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं नताशा स्टेनकोविक के भी उनके हमवतन दोस्त एलेक्जेंडर इलिक के साथ डेटिंग की खबरे सामने आ रही है। इस बीच हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक ने अपनी तलाक के बाद की जिंदगी पर खुलकर बात करते हुए कंफर्म किया की वह दोबारा प्यार की तलाश है। 

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद दूबारा प्यार की तलाश में नताशा स्टेनकोविक 

अपने हालिया इंटरव्यू में अपने जीवन के कई पहलूओं पर खुलकर बात करते हुए नताशा स्टेनकोविक ने कहा कि "जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों और शायद प्यार के लिए तैयार हूं। मैं प्यार में पड़ने के लिए तैयार हूं। मैं प्यार में पड़ने के बिल्कुल खिलाफ नहीं हूं। मैं जैसी भी जिंदगी मेरे सामने आने वाले समय में आएगी, मैं उसे बिल्कुल वैसे ही कबूल करूंगी।" 

नताशा ने आगे कहा कि "मेरा मानना है कि सही समय आने पर सही रिश्ते नैचुरली बनते है। मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं।जो यकिन और समझ पर टिके होते हैं।" इसके साथ ही नताशा ने स्टेनकोविक ने अपने पिछले एक्सपीरियंस को लेकर बात करते हुए कहा कि "पिछला साल मेरे लिए काफी चुनौती भरा रहा है। और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हू्ं। चुनौतियों से गुजरते हुए हम मैच्योर हो जाते हैं। मुझे यह बहुत पसंद है। इस दौरान कई अच्छे और बूरे अनुभव हुए हैं।  इसलिए मेरा मानना है कि अहम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरिंस के साथ मैच्योर होते हैं।" 

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नाताशा स्टेनकोविक की शादी चार साल चली थी। उनके चार साल का बेटा अगस्त्य है। जिसका परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं।