
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 6 फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले में चोटिल विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को 4 विकेट से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया था। उस मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने के फैसले पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेट मौहम्मद कैफ ने टीम मैनजमेंट की जमकर आलोचना करते नजर आए।
श्रेयर अय्यर को बाहर किए जाने के फैसले पर भड़के मोहम्मद कैफ
दरअसल नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मैच के बात चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उनको विराट कोहली की चोट के चलते एक रात पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इससे पहले वह भारत की प्लेइंग इेलवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में अय्यर के इस बयान ने भारतीय टीम मैनजमेंट के फैसले पर कई सवाल खड़े किए हैं। साथ ही उनकी इसके लिए जमकर आचोलना हो रही है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस फैसले के लिए टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना करते नजर आए हैं।
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कैफ ने कहा है कि " मेरा मानना है कि आप ऐसी ज्यादती कैसे कर सकते हो। जिस बल्लेबाज ने आपको वर्ल्ड कप के फाइनल तक लेकर गया। उस प्लेयर की जगह नंबर 4 पर नहीं मिल रही। इस पर मैं भरोसा नहीं कर पा रहा। जिस बल्लेबाज ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उनका तेज शतक नहीं आता, जिसमें उन्होंने आठ शतक जड़े थे। उस मैच में उन्होंने 70 गेंदों पर शतक जड़ा था। अगर वह पारी नहीं आती तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूं की भारत मैच हार सकता था।
क्यों कि न्यूजीलैंड भी 350 तक पहुंच गई थी। कोहली का धीमा शतक आया था। कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक जड़ा था। लेकिन जो इंपेक्ट अय्यर की शतकीय पारी में आया था। मेरा मानना था कि अगर मोहम्मद शमी उस मैच में उतने विकेट नहीं चटकाते थे तो श्रेयस अय्यर उस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच होते। अगर आगामी मुकाबले में भी टीम मैनेजमेंट यही फैसला करती है तो यह ज्यादती होगी। आप किसी बल्लेबाज को बनाकर उसके साथ यह नहीं कर सकते।" गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट में उपलब्ध नहीं होने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था।