
Courtesy: BCCI/Google
7 मई को पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई को लेकर बहस छीड़ी हुई है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने अनुभवी खिलाड़ी से ज्यादा युवा खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाने की वकालत करते हुए बुमराह की जगह पंत या गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रवि शास्त्री ने की बुमराह की जगह पंत या गिल को कप्तान बनाने की वकालत
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में बातचीत के दौरान शुभमन गिल या ऋषभ पंत में से किसी एक को कप्तान बनाने की वकालत की। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने के विचार का कड़ा विरोध किया। दरअसल पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे। उस बीच पहले और आखिरी मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उनको टीम की कमान संभालने का मौका मिला। उनकी कप्तानी में भारत ने एक मैच जीता था। लेकिन आखिरी मैच में बुमराह की पीठ में ऐंठन हो गई। जिसके चलते उन्हें सिड़नी टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।
ऐसे में आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने जाने की विरोध करते हुए कहा कि "देखिए, ऑस्ट्रेलिया के बाद जसप्रीत ही मेरी पहली पसंद होते। लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए और फिर आप उन्हें गेंदबाज के तौर पर खो दें।" शास्त्री ने आगे कहा कि " मुझे लगता है कि बुमराह को एक बार फिर मैच पर ध्यान देना होगा। वह गंभीर चोट से वापसी कर रहे हैं। अभी वह चार ओवर वाला आईपीएल खेल रहे हैं। बाद में 10-15 ओवर गेंदबाजी में करने में उनका टेस्ट होगा। ऐसे में बिना कप्तानी के बोझ में वह अच्छी वापसी कर सकते हैं।"
इसके साथ ही शास्त्री ने युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनाए जाने का पक्ष लेते हुए कहा कि " आप किसी को तैयार करें और मैं कहूंगा कि शुभमन गिल बहुत अच्छा दिख रहे हैं। उन्हें अवसर दे वह 25-26 साल का है, उनके पास समय भी हैं। इसके साथ ही पंत भी है। मुझे लगता है कि यह दोनों कप्तानी के अच्छे विकल्प है।"