
आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
मिचेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान की दिल्ली कैपिटल्स में एंट्री
आईपीएल के इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस के दौरान कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। हम एक बार में एक ही खेल पर ध्यान दे रहे हैं, बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं, क्वालीफिकेशन के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं, बस एक बार में एक ही खेल पर ध्यान दे रहे हैं। मैं उनके व्यक्तिगत निर्णय (स्टार्क पर) का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी 100% फिट रहें, बस योजनाओं के बारे में सोचें। वही संयोजन - तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर, विप्रज निगम ने माधव तिवारी की जगह ली, मुस्तफिजुर ने स्टार्क की जगह ली।"
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान।
दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स: त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, करुण नायर, सेदिकुल्लाह अटल, दुष्मंथा चमीरा।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका