
Picture Credit: IPL/X
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रुप से बाहर हो चुकी गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बचे हुए एक मुकाबले के लिए रोवमैन पॉवेल की जगह एक मिस्ट्री स्पिनर को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया है। मध्यप्रदेश के इस मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला सनराइजर्स हैदराबाद के नेट बॉलर थे। साथ ही अपने गेंदबाजी का जादू एमपी टी-20 में रीवा जगुआर की ओर से दिखा चुके हैं।
रोवमैन पॉवले की जगह शिवम शुक्ला की KKR में एंट्री
आईपीएल 2025 का आगाज 17 मई से फिर से हो चुका है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी कई टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द होने के साथ साथ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। हालांकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है। मेडिकल कारणों के चलते बाहर हुए रॉवमैन पॉवेल की जगह मध्यप्रदेश के मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया है। जिसका कोलकाता ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ऐलान कर दिया है।
29 वर्षीय शुक्ला ने अबी तक महज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ही सीजन खेला है। जिसमें शुक्ला ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 8 विकेट अपने नाम किए। हालांकि इसके अलावा उन्होंने मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रीवा जगुआर की ओर से खेलते हुए 10 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
बता दें कि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का आखिरी मुकाबला 25 मई को सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम के इस आखिरी मुकाबले में मिस्ट्री गेंदबाज को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिलेगा या उन्हें इसके लिए अगले सीजन तक इंतजार करना पड़ेगा।