
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 220 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है। पंजाब किंग्स की ओर से निहाल वढेरा और शशांक सिंह ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद किया।
वढेरा-शशांक की धमाकेदार पारियों के दम पर पंजाब बनाया विशाल स्कोर
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स जहां अपनी साख बचाने उतरी है। वहीं पंजाब किंग्स जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की मंशा से मैदान पर उतरी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 34 रनों पर 3 शुरुआती झटकों के बाद निहाल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी ने पंजाब किंग्स की पारी को संभाला। हालांकि अय्यर 30 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर के करीब पहुंचा दिया। आखिर बचा हुआ काम शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर कर दिया। इस दौरान उमरजई ने भी 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर छोटा लेकिन शानदार कैमियो दिखाया।
जिसके दम पर पंजाब किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बोर्ड पर लगाए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे को 2 विकेट मिले। वहीं मफाका, पराग और मधवाल के हिस्से में 1-1 सफलताएं आई।