
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार की शानदार पारी के दम पर मध्यप्रदेश ने दिल्ली को हारकर फाइनल में जगह बनाई। जहां 15 दिसंबर को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच SMAT 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए बड़ा बयान दिया।
मुझे बुरा लग रहा है मैंने मौका गंवा दिया - रजत पाटीदार
इस साल की शुरुआत में रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन वे इस सीरीज में बूरी तरह फेल हुए और महज 10.50 की औसत से 63 रन ही बना सके। उसके बाद पाटीदार को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि जारी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रजत पाटीदार अब वापस मौके की तलाश में हैं। हाल ही में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ खेले गए दूसरे SAMT सेमीफाइनल में महज 29 गेंदों में 66 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम फाइनल में पहुंचाने में मदद की।
मैच के बाद पाटीदार ने प्रेस कॉन्प्रेंस में अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए कहा कि " मुझे भारतीय टेस्ट टीम में जाना अच्छा लगा। लेकिन कभी-कभी मुझे बुरा लगता है कि मैंने अवसर खो दिया। लेकिन यह ठीक है कि कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं। मुझे लगता है कि स्वीकार करना पहली सीख है। आपको यह स्वीकार करना होगा कि क्रिकेट के सफर में विफलताएँ होंगी। इसलिए, मेरे लिए इसका सामना करना और इससे सीखना महत्वपूर्ण है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और मैं आगे बढ़ रहा हूँ। यह खेल का एक अभिन्न अंग है। मैं अवसर को फिर से बना सकता हूँ।"
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के कप्तान का प्रदर्शन हालिया रणजी ट्रॉफी में भी बेहतरीन रहा है। जहां उन्होंने 53.37 की औसत से 427 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है।