
पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले आज यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को टेस्ट से संन्यास की जानकारी दी। इसके साथ ही कोहली के 14 बरस के शानदार टेस्ट करियर का अंत हो गया है। इस बीच कोहली के रिटायरमेंट पर उनकी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया है। जिसमें उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट सफर को लेकर दिल छू जाने वाली बात कही है।
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आया अनुष्का का रिएक्शन
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वाइफ अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा " वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक सौभाग्य की बात है।
किसी तरह, मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफ़ेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे - लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है ।❤️"
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 123 मुकाबलों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31 अर्धशतक और 30 शतकीय पारियां आई है। कोहली ने इस दौरान 7 दोहरी शतकीय पारियां भी खेली है।