icc announces men s odi team of the year

Courtesy: Google

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने आज यानी 24 जनवरी को वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। टीम में सर्वाधिक चार खिलाड़ी श्रीलंका और 3- 3 खिलाड़ी अफगानिस्तान और पाकिस्तान से शामिल किए गए हैं। 

आईसीसी ने किया वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान 

दरअसल भारत ने पिछले साल महज तीन वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें भारत को मेजबान श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से भारत ने कोई वनडे मुकाबले नहीं खेले। जिसके चलते कोई भी भारतीय खिलाड़ी आईसीसी की वनडे टीम में जगह बनाने में नाकाम रहा। दूसरी ओर श्रीलंका टीम को इस जीत का फायदा मिला। इसके बाद श्रीलंका ने आगे की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते उनके चार खिलाड़ियों को वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली। इस टीम में श्रीलंका की ओर से पथूम निसंका, विकेटकीपर कुसाल मेंडिस, चरिथ असलंका और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा जगह बनाने में कामयाब रहे। 

वहीं पाकिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती उसके बाद साउथ अफ्रीका को भी उसके घर में हराकर कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके चलते तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में कामयाब रहे। टीम में सलामी बल्लेबाज सईम अयूब, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ शामिल होने में कामयाब रहे। वहीं अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह उमरर्जई और एएम गजनफर शामिल है। वहीं इस टीम में वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 

आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024:  चरिथ असलंका (कप्तान) (श्रीलंका), सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), एएम गजनफर (अफगानिस्तान)।