
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को आराम देते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया है। हालांकि साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैलसे की आलोचना करते हुए एक्स पर व्यंग्यात्मक पोस्ट शेयर की है।
बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट से बाहर किए जाने पर डेल स्टेन ने टीम मैनेजमेंट को लगाई फटकार
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लीड्स में मिली हार के बाजवूद शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बड़ा फैसला लेते हुए टीम में तीन बदलाव किए। शार्दुल ठाकुर, साई सुदर्शन और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप को टीम में शामिल किया।
हालांकि इनमें जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाना सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। इस निर्णायक टेस्ट मुकाबले से स्टार तेज गेंदबाज को बाहर किए जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर पूर्व साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सवाल उठाए। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा " तो पुर्तगाल के पास रोनाल्डो के रूप में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर है और उन्होंने उसे नहीं खेलने का फैसला किया। यह पागलपन है। यह वैसा ही है जैसे भारत के पास बुमराह है और वह उसे नहीं खेलने का फैसला करता है, उम्म, उसे... रुको, ओह, नहीं, क्या! बकवास मैं उलझन में हूं।"
ये भी पढ़े: Video: DC के विस्फोटक खिलाड़ी ने MLC में मचाया धमाल, 1 ओवर में ठोक दिए 28 रन
गौरतलब है कि लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का 14वां पांच विकेट हॉल लेकर भारत को मुकाबले में बनाए रखा था। हालांकि आखिरी दिन इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला जीत लिया।