
17 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुबंई इंडियंस ने 11 बॉल शेष रहते हैदराबाद को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं इस हार के चलते हैदराबाद की प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल होती नजर आ रही है। टीम ने अभी तक सात में से केवल 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस हार के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान सामने आया है।
हैदराबाद की हार के बाद क्या बोल गए पैट कमिंस
मुबंई इंडियंस के हाथों मिली कारारी शिकस्त के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस काफी निराश नजर आए। कमिंस ने मैच में मिली करारी हार पर बात करते हुए वापसी की उम्मीद जताई। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि "अगर किसी भी टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुंचना है तो उसे घर के बाहर लगातार अच्छा खेलना जरुरी है। दुर्भाग्य से इस सीजन में अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। अब हमारे पास अगले मैच से पहले एक छोटा ब्रेक है। उसके बाद हम फिर शुरुआत करेंगे।"
मुंबई के खिलाफ हार पर बात करते हुए उन्होंने कहा "यह विकेट आसान नहीं था। हमारे रन थोड़े कम थे। विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था। लेकिन ऐसा नहीं था कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हमारे बल्लेबाजों को बड़े शॉर्ट खेलने की बिल्कुल आजादी नहीं दी। मुझे लगा कि हमारी तैयारी पूरी थी। लेकिन 160 के स्कोर के साथ हम थोड़ा पीछे रह गए। हालांकि गेंद के साथ हमने अच्छा प्रयास किया।"
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 40 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ऑलराउडंर प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लेने के बाद 36 रनों की पारी खेलकर मुंबई की मैच जीता दिया।