
Picture Credit: BCCI/IPL
Venkatesh Iyer on KKR captaincy: IPL के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक इडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले में एक महीने से भी कम का समय बचा है। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने अभी तक कप्तान की घोषणा नहीं की है। इस बीच कोलकाता के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कप्तानी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी
KKR के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने केकेआर की कप्तानी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए कहा "अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो मैं इसे जरूर करूंगा। इससे भागने की कोई वजह नहीं है। कप्तानी केवल एक टैग नहीं है, असली बात लीडरशीप को लेकर होती है।
उन्होंने आगे कहा "कप्तान का काम केवल टीम को संभालना नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी प्रेरणा देना होता है। मैं मध्यप्रदेश टीम के लिए खेलता हूं। और वहां भी मेरी राय को अहमित दी जाती है। वहां भले ही मैं कप्तान नहीं हूं। मुझे वास्तव में ऐसे माहौल में रहना पसंद है जहां हर व्यक्ति-नया या अनुभवी, 20 लाख रुपये, 20 करोड़ रुपये, जो भी हो-आपको बस अपनी राय रखने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। आपको बस राय देने और सुझाव देने की स्वतंत्रता होनी चाहिए और उन्हें सही भावना से लिया जाना चाहिए।"
गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की मोटी राशि में खरीदा है। अय्यर ने 50 आईपीएल मुकाबलों में 31.57 की औसत से 1326 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।