
Picture Credit: X
Ricky Ponting backs Jake Fraser-McGurk: जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज यानी 4 मार्च को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट पिंडली की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह कूपर कोनोली की बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसे ट्रैविस हेड के साथ भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
जेक फ्रेजर मैकगर्क को हेड के साथ करनी चाहिए पारी की शुरुआत - पोंटिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह जेक फ्रेजर मैकगर्क को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही। आईसीसी रिव्यू में इस बारे में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि " वह सीधे उस स्लॉट पर आ सकते हैं। मैं बस उम्मदी करूंगा कि उसका एक दिन अच्छा रहे। इस तरह के अहम मैचों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि आप उसका समर्थन करते हैं, तो वह आपके लिए एक बड़ा खेल जीतने के लिए पर्याप्त हो सकता है।
ये भी पढ़े: IND vs AUS, 1st Semi Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ये होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
साथ ही रिकी पोंटिंग का मानना है कि "वह भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर धमाकेदार बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को शामिल करना पसंद करेंगे। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने जिस तहर आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उसके बाद उनको ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह तो मिल गई। हालांकि वह खुद को साबित करने में नाकाम रहे। यही कारण है कि वह ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल तो है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रह रहे हैं।"
गौरतलब है कि जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अब तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनका औसत महज 14 का रहा है। साथ ही इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर भी 41 रन रहा है।