
Picture Credit: X
मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का अगला मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही चेन्नई टेस्ट में मिली 280 रनों की विशाल जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हैं। ऐसे में ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले पिच को देखते हुए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया एक तेज गेंदबाज की जगह एक स्पिन गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉप ऑर्डर: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयस्वाल, शुभमन गिल
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित का बल्ला चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में खामोश रहा। मैच की पहली पारी में 6 रनों पर आउट होने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी महज 5 रनों का योगदान दे सके। वहीं भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी 56 रनों की पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में महज 10 रनों का योगदान दे सके। हालांकि चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में डक पर आउट होने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 119 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई।