मिडिल ऑर्डरः विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल
भारतीय टीम के चार नंबर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में खामोश रहा। कोहली दोनों पारियों में मिलाकर कुल 23 रन बना सके। हालांकि उनसे कानपुर टेस्ट में बढ़िया पारी खेलने की उम्मीद है। वहीं पांचवें नंबर पर आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात करें तो पंत की 20 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी शानदार रही।
पंत चेन्नई टेस्ट में दोनों टीमों के सर्वाधिर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पहली पारी में 39 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 109 रनों की आक्रामक शतकीय पारी खेली। वहीं केएल राहुल की बात करें तो उनका दलीप ट्रॉफी का निराशाजनक प्रदर्शन चेन्नई टेस्ट में भी जारी रहा। राहुल पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 22 रनों की पारी खेल सके।