ऑलराउंडरः कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन
चेन्नई टेस्ट में भारत को मुकाबला जीताने में स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन का अहम योगदान रहा। अश्विन ने पहली पारी में शतकीय पारी खेलने के साथ दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस मुकाबले में रवींद्र जड़ेजा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए भारत को सीरीज में बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थे।
हालांकि कानपुर की धीमी पिच देखते हुए माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि भारत एक तेज गेंदबाज की जगह एक स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। ऐसे कुलदीप यादव के कानपुर टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है।