
Picture Credit: X
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दुबई नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदोय की शतकीय पारी के दम पर 49.4 ओवर में 228 रन बोर्ड पर लगाए। इस शतकीय पारी के साथ तौहीद हृदोय ने भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
तौहीद हृदोय ने शतकीय पारी खेलकर रचा इतिहास
दुबई में जारी भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत की घातक गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश ने महज 35 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। शमी ने पहले विकेट में ही भारत को सफलता दिलाई। वहीं हर्षित राणा ने भी अपने पहले ओवर में बांग्लादेशी कप्तान को पवेलियन भेजकर दूसरा झटका दिया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज भी महज 5 रन बनाकर शमी का शिकार बने।
ऐसे में एक समय महज 35 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश टीम ने जाकिर अली और तौहिद हृदोय ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए लड़खड़ाती बांग्लादेशी पारी को संभाला। हालांकि जाकिर अली 68 रनों की पारी खेलकर शमी की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद हृदोय ने 118 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़कर इतिहास रचा। हृदोय भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने गए हैं। उनकी इस पारी ने बांग्लादेश टीम को 228 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
मोहम्मद शमी ने चटकाए पांच विकेट
वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच में शानदार प्रदर्शनकरते हुए 10 ओवर के अपने स्पैल में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही मोहम्मद शमी 104 वनडे मुकाबले में 6 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं।