ravindra jadeja and harshit rana

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को महज 248 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और डेब्यूडेंट हर्षित राणा के हिस्से में 3-3 विकेट आए। सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए भारतीय टीम को 249 रन बनाने होंगे। 

भारत को जीत के लिए 249 रनों की जरूरत 

नागपुर में जारी पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। बेन डकेट और फिल साल्ट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर कप्तान जोस बटलर के बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। साल्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। वहीं डकेट ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों का योगदान दियाहै। हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम ने एकाएक तीन विकेट गंवा दिए। भारत ने फिल साल्ट को रन आउट कर पहली सफलता हासिल की। इसके बाद हर्षित राणा ने शुरुआती महंगे ओवर के बाद बढ़िया वापसी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर टीम की वापसी कराई। 

इसके बाद इंग्लैंड टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही। उनकी ओर से कप्तान जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर इंग्लैंड को 248 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। बटलर ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। वहीं बेथल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और डेब्यूडेंट हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के हिस्से में 1-1 विकेट आए।