
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज किया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत ने बनाई सीरीज 2-0 की अयेज बढ़त
बाराबती स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने तेज-तरार्र शुरुआत की। बेन डकेट और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकटे के लिए 81 रन जोड़कर मेजहान टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि 81 रनों के स्कोर पर साल्ट 26 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। इसके कुछ देर बाद ही डकेट भी 56 गेंदों पर 65 रनों की तेज-तर्रार पारी का अंत जडेजा ने किया। इसके बाद रूट ने इग्लैंड पारी को संभालते हुए 69 रनों की पारी खेलकर इग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। साथ ही इंग्लिश फिनिशर लियाम लिविंगस्टन ने 32 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज तरार्र शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि गिल 60 रन बनाकर जैमी ऑवर्टन की फुल लैंथ बॉल पर बोल्ड हो गए। हालांकि इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 76 गेंदों पर तेज-तर्रार शतकीय पारी खेली।
हालांकि 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर रोहित शर्मा चलते बने। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने 44 रनों का योगदान दिया। हालांकि आखिर में अक्षर पटेल ने नाबाद 37 रनों की पारी खेलते हुए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को मुकाबले में 4 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।